भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षु अध्यापकों हेतु सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एवं बेसिक गाइड कैप्टन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
स्काउट प्रशिक्षण को दैनिक जीवन से जोड़ने एवं सीमित संसाधनों तथा प्रतिकूल परिस्थितियों हेतु जीवन कौशल को सीखने सिखाने के उद्देश्य से प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में फूड प्लाजा, हाईक तथा तंबू निर्माण कराया गया।
स्काउट वर्ग के लीडर ऑफ द कोर्स गौरी शंकर जोशी तथा गाइड वर्ग की लीडर ऑफ द कोर्स दीपा पांडे सहित प्रशिक्षकों के रूप मे अनुराधा पांडे, माया आर्या, देवेन्द्र कुमार, मनोज भंडारी, एवं स्थानीय अभिभावकों स्थानीय संयोजक संजीव पांडे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण काफी प्रभावी एवं रोचकता लिए हुए चल रहा है।
तंबू निर्माण प्रतियोगिता के दौरान प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा प्रशिक्षण में सिखाये गए गांठें तथा बंधन का प्रयोग कर खूबसूरत टेंट तैयार किए। इससे पूर्व प्रतिभागियों द्वारा फूड प्लाजा का आयोजन कर सीमित संसाधनों में बेहतरीन व्यंजन तैयार कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
लीडर ऑफ द कोर्स के रूप मे दीपा पांडे ने कहा कि आज के समय में स्काउट गाइड की प्रासंगिकता बहुत बढ़ गई है, क्यूंकि ये हमें वास्तविक जीवन कौशल सिखाती हैं।