शिक्षा

स्काउट संस्था राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ-साथ कर्त्तव्य परायणता का संदेश देती है:एच बी चंद

भीमताल। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था नैनीताल की वार्षिक नियोजन बैठक का आयोजन मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमताल में संपन्न की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यालय आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) एच बी चन्द ने कहा कि स्काउट प्रार्थना में ही वतन के वास्ते जीना वतन के वास्ते मरना, तथा हमारा कर्म हो सेवा हमारा धर्म हो सेवा, जैसी पंक्तियों से राष्ट्र प्रेम एवं कर्त्तव्य परायणता के भाव को  विकसित करने मे बल मिलता है। अतः स्काउट को भावनात्मक रूप से जुड़ कर एवं टीम भावना के साथ संचालित किया जाय। वार्षिक बैठक का संचालन जिला सचिव आर एस जीना द्वारा किया गया।आगे पढ़ें…

बैठक में जिला गाइड अयुक्त हेमलता जोशी, जिला संगठन आयुक्त सीमा सेन एव चन्द्र लाल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त महेंद्र सिंह सैनी एवं पुष्पा दर्मवाल, सहायक आयुक्त नगर नैनीताल श्रीमती शबनम, नगर आयुक्त के भीमताल के प्रतिनिधि के रूप मे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी माया जोशी, लीडर ट्रेनर एवं हल्द्वानी के सहायक स्काउट आयुक्त प्रतिनिधि डॉo हिमांशु पांडे उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक सचिवों के रूप में कोटाबाग से कमलेश सती, हल्द्वानी से हरीश पाठक, ओखलकांडा से  सुशीला जोशी, बेतालघाट से दीपा पांडे, भीमताल से देवेन्द्र कुमार, धारी से मनोज भंडारी, नगर नैनीताल से कुंदन सुयाल, रामनगर से तेज पाल गंगवार, नगर रामनगर से बी एस बंगारी, रामगढ से गोपाल दत्त गुणवंत, द्वारा विकास खण्ड वार प्रगति आख्या प्रस्तुत की गईं।आगे पढ़ें….

भीमताल कार्यकारिणी द्वारा शुल्क के कारण बेसिक विद्यालयों की प्रतिभागिता कम होने हेतु विभिन्न सुझाव दिए गए। ब्लॉक सचिव देवेन्द्र कुमार ने बेसिक स्तर के विद्यार्थियो का शुल्क जनपदीय पूल से दिए जाने का सुझाव दिया। साथ ही विभिन्न शिविरों में भोजन हेतु मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की तर्ज़ पर भोजन शुल्क कम किए जाने का प्रस्ताव दिया, जिससे प्रतिभागिता बढ़ाई जा सकेगी। इसके अनुपालन में जिला सचिव आर एस जीना ने बताया कि इस वर्ष राज्य पुरुस्कार में भाग लेने वाले सभी स्काउट गाइड का पंजीकरण शुल्क जिला संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। एवं वित्तीय बोझ कम करने के उद्देश्य से शिविर अवधि भी कम करने का प्रयास रहेगा।बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त क्वाटर मास्टर प्रकाश चंद्र, ट्रेनिंग काउंसलर शबनम सहित स्काउटर गाइडर प्रतिनिधि लीला जोशी,  माया आर्या,  उमा जोशी, बीना यादव, पंकज कुमार आर्या, दुर्गा प्रसाद आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समस्त विकास खण्डों के प्रयास एवं उपलब्धियों की प्रस्तुति के उपरांत मुख्यालय आयुक्त एच भी चन्द द्वारा स्काउट संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए समाज सेवा हेतु युवा पीढ़ी को तैयार किए जाने हेतु प्रशंसा की गई।  साथ ही सभी यूनिट लीडर से अपनी क्षमता संवर्धन करते हुए योगदान का आह्वान किया गया।आगे पढ़ें..

यह भी पढ़ें 👉  सांसद अजय भट्ट ने किया मेले का उद्धाटन स्वच्छता को लेकर दिया संदेश:देखे वीडियो

जिला सचिव आर एस जीना ने बताया कि इसी माह 27 से 29 अगस्त तक पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वीरभट्टी में तृतीय सोपान उत्तीर्ण स्काउट गाइड हेतु राज्य पुरुस्कार जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  उन्होंने शत प्रतिशत प्रतिभाग का आह्वान करने के साथ बताया कि ब्लॉक स्तर से आए सुझाव पर इस बार शिविर हेतु प्रत्येक बच्चों का पंजीकरण शुल्क जिला संस्था द्वारा दिया जाएगा।बैठक के दौरान स्टेट मीडिया करोसपौंडेंट डॉ हिमांशु पांडे ने भारत स्काउट गाइड न्यूज चैनल सहित विभिन्न जानकारियां दी।  बैठक के दौरान पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ आगामी कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page