कुमाऊँ

क्रिसमस व थर्टीफस्ट पर सैलानियों की सुरक्षा का रखा जाएगा विशेष ध्यान,थर्टीफस्ट को शहर में बाहरी दुपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा प्रेवश

नैनीताल। क्रिसमस व थर्टीफस्ट की तैयारियों को लेकर सोमवार को एसडीएम प्रमोद कुमार ने नगर पालिका,पुलिस व होटल एशोसिएशन के साथ बैठक की।जिसमे तैयारियों व यातयात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।वही एसडीएम ने पालिका को आने वाले एक दो दिन में नगर के मल्लीताल पंत पार्क व तल्लीताल में ठंड से बचाव को लेकर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए।तथा थर्टीफस्ट पर नगर के सभी प्रमुख स्थलों पर रात 12 बजे तक अलाव जलने के निर्देश दिए।आगे पढ़ें

थर्टीफस्ट को शहर में  बाहरी दुपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा प्रेवश।एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्रिसमस व थर्टीफस्ट पर नैनीताल पहूंचने वाले लोगो की सुरक्षा व यातयात व्यवस्था सुचारु बनाये जाने के पुलिस को निर्देश दिए।कहा कि थर्टीफस्ट पर शहर में बाहरी दुपहिया वाहनों को रूसी बाईपास व भवाली मस्जिद तिराहे पर पार्क कर शटल के माध्यम से शहर में भेजा जाए जिससे अनावश्यक जाम से निजात मिल पाएगी।वही शहर में पार्किंग भर जाने के बाद कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को नारायण नगर,हलद्वनी से आने वाले वाहनों को रूसी बाईपास पर पार्क कर यात्रियों को शटल के माध्यम से शहर में भेजा जाएगा।कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व  हुड़दंगियों से निपटने के लिय पुलिस टीम बनाकर सभी पर्यटन स्थलों पर चौकस रहेगी।जिससे नैनीताल में जश्न मनाने पहूंचे लोगो को कोई भी दिक्कत ना हो।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  जलवायु परिवर्तन का असर फरवरी में खिलने वाला बुरांश खिल गया जुलाई में

शहर को सजाया जाएगा लाइटों से।होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माल रोड,जु रोड सहित भोटिया मार्केट तक शहर को लाइटों से सजाया जाएगा।साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि जिन होटल वालों की पास पार्किंग है उनको शहर में आने दिया जाए और पार्किंग भर जाने के बाद ही गाड़ियों को बाहर रोका जाए, साथ ही पार्किंग स्थल से शहर तक यात्रियों को लाने के लिए अच्छे शटल सेवा की व्यवस्था की जाए।क्योंकि विते वर्ष भी काफी अव्यवस्थाओं के चलते लोग नैनीताल नही पहूंच पाए थे जिससे सभी व्यापारियों को नुकसान भी उठाना पड़ा था।

To Top

You cannot copy content of this page