नैनीताल। बीते रोज नैनीताल के मल्लीताल स्थित गोपाला सदन में राजस्थान के एक युवक की लाश मिलने पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच पड़ताल के अनुसार
राजस्थान निवासी 26 वर्षीय शौरभ पांडे व नैनीताल के निजी प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत 49 वर्षीय दो बच्चो की माँ के बीच बीते चार वर्षों से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हो रही थी।
एसएसपी पंकज भट्ट के अनुसार महिला व शौरभ पांडे में बीते चार वर्षों से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत चल रही थी, लेकिन बीते एक वर्ष से युवक महिला को परेशान करने लगा था और महिला द्वारा युवक को दिए गए पैसे भी वापस नही मिलने के बाद महिला ने युवक से बात करनी बंद कर दी जिसको लेकर युवक महिला से मिलने के लिए राजस्थान से नैनीताल पहुंच गया, वह बीते पांच दिनों से नैनीताल में रह रहा था,और बीते रोज वह महिला से मिला और उसके घर पहुँच गया लेकिन महिला ने दरवाजा नही खोला तो युवक ने रात में खुद को गोली मार ली।
वहीं शनिवार को राजस्थान से मृतक के परिजन नैनीताल पहुंचे हैं, और उन्होंने स्कोर आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए कहा है कि सौरभ एक जिंदादिल इंसान था वह आत्महत्या नही कर सकता बल्कि उसको नोकरी के लिए आज शनिवार को कनाडा जाना था।
परिजनों ने बताया कि शौरभ और नैनीताल निवासी महिला के बारे में घर वालो को भी था जिसके चलते आए दिन उनके घर में झड़प होती रहती थी,और शौरभ के पास तो सुटकेश लेपटॉप भी था जो कि गायब है।
नैनीताल में सोशल मीडिया वाला प्यार का दुखद अंत,मृतक युवक को आज जाना था कनाडा
By
Posted on