नैनीताल। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोलज्यु संदेश यात्रा बीते 24 अप्रैल को मुनस्यारी के बोंन गांव से शुरू होकर कुमाऊं व गढ़वाल के सभी जिलों से होते से होते हुए देहरादून,ऋषिकेश, करणप्रयाग समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में होते हुए लगभग दो हजार किमी लंबी यात्रा का शुक्रवार को घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में यात्रा का समापन हुवा। इस दौरान सुबह के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी मंदिर पहुंचे हुए थे उन्होंने संदेश यात्रा में प्रतिभाग किया तथा गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
संस्था के सचिव विजय भट्ट ने कहा कि संस्था का उद्देश्य उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और पहाड़ों में रोजगार को बढ़ावा देना है। जिसके लिए अपनी धरोहर संस्था के द्वारा गोलजू संदेश यात्रा शुरू की है। जो उत्तराखंड के सभी जिलों में जाएगी और सभी स्थानों पर गोलजू पंचायत का आयोजन कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी एकत्र कर उन समस्याओं के निस्तारण का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार तक ले जाएगी ताकि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया जा सके। संस्था के सचिव विजय का कहना है कि उनकी संस्था उत्तराखंड में बेहतर स्कूली शिक्षा देने के लिए बदहाल हो चले स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था कर आएंगे जो आधुनिक तरीकों से छात्र छात्राओं को शिक्षा देंगे।