धर्म-संस्कृति

गोलज्यु संदेश यात्रा का नैनीताल में हुवा स्वागत घोड़ाखाल मंदिर में होगा समापन


नैनीताल। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित गोलज्यु संदेश यात्रा बीते 24 अप्रैल को मुनस्यारी के बोंन गांव से शुरू होकर कुमाऊं व गढ़वाल के सभी जिलों से होते से होते हुए देहरादून,ऋषिकेश, करणप्रयाग समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में होते हुए लगभग दो हजार किमी लंबी यात्रा कर गुरुवार को नैनीताल पहुँची और देर शाम घोड़ाखाल मंदिर में यात्रा का समापन हुवा।
गुरुवार को यात्रा नैनीताल क्लब पहुंची उसके बाद भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय व मोहन लाल साह  की छात्राओं ने कलश यात्रा निकाल कर  संदेश यात्रा मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण में पहुँची,उसके बाद यात्रा ठंडी सड़क होते हुए पाषाण देवी मंदिर पहुँची जहाँ पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसके बाद यात्रा अपने अंतिम पड़ाव भवाली घोड़ाखाल मंदिर के लिए निकल पड़ी और देर शाम भवाली घोड़ाखाल मंदिर में यात्रा का समापन हो गया।
संस्था के सचिव विजय भट्ट ने कहा कि संस्था का उद्देश्य उत्तराखंड में बेहतर स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और पहाड़ों में रोजगार को बढ़ावा देना है। जिसके लिए अपनी धरोहर संस्था के द्वारा गोलजू संदेश यात्रा शुरू की है। जो उत्तराखंड के सभी जिलों में जाएगी और सभी स्थानों पर गोलजू पंचायत का आयोजन कर क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी एकत्र कर उन समस्याओं के निस्तारण का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार तक ले जाएगी ताकि क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया जा सके। संस्था के सचिव विजय का कहना है कि उनकी संस्था उत्तराखंड में बेहतर स्कूली शिक्षा देने के लिए बदहाल हो चले स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था कर आएंगे जो आधुनिक तरीकों से छात्र छात्राओं को शिक्षा देंगे।
इस दौरान मुकेश जोशी, रुचिर शाह,नीरज जोशी, विमल चौधरी, भीम सिंह कार्की, हेमंत बिष्ट, कमलेश ढौंडियाल, मिथिलेश पांडे, संतोष बिष्ट, श्याम सिंह रौतेला, दीपक मेलकानी,अमर शाह, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मनोज जोशी, मुन्नी तिवारी,अरविंद पडियार,विश्वकेतु, एसएसआई दीपक बिष्ट,नीता ब्यास रेखा त्रिवेदी, नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर
To Top

You cannot copy content of this page