कुमाऊँ

सूचना के अधिकार अधिनियम के बाद सरकारी कार्यो में आ रही है पारदर्शिता, बीते 12 माह में 5500 से अधिक केसों पर हो चुकी है सुनवाई: मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा

नैनीताल। निजी दौरे पर गुरुवार को नैनीताल पहुंचे मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा ने मां नयना देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से शुरू हुए सूचना के अधिकार अधिनियम मजबूत जड़ ले चुका है।कहा कि लोग सरकार के कार्यो के बारे में सूचना चाहते है।हर जनपद से सूचना के अधिकार के तहत लोग सूचना मांग रहे है।कहा कि 90 फीसदी केसों में लोगों को सूचना अधिकारी के स्तर पर ही सूचना दी जा रही है, उससे संतुष्ट होकर लोग प्रथम अपील कर नहीं आ रहे हैं। तथा 10 फ़ीसदी लोग ही प्रथम अपील में आ रहे हैं यहां पर लगभग 6 फ़ीसदी लोगों को सूचना मिल जाती है,बाकी चार फ़ीसदी लोग ही आयोग में आ रहे हैं।कहा कि बीते 12 माह में 5500 से अधिक सुनवाई की जा चुकी हैं।वहीं 3500 केसों को क्लोज कर दिया गया है। तथा कोविड के दौरान पेंडिंग पड़े केसों को भी कम करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

सूचना आयुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा थी कि सरकार के कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी मिल सके इसलिए ही आयोग का गठन किया गया था। जिससे सरकार का कार्यो में पारदर्शिता आ रही है।कहा कि लोग सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो की जानकारी व समस्याओं का समाधान भी मांग रहे है।

To Top

You cannot copy content of this page