डबल इंजन की सरकार के बावजूद सरकारी अमला मनमानी पर उतारू: सभासद जगाती
नैनीताल। बीते चार दिनों से अयारपाटा क्षेत्र में पीने का पानी नही मिलने से गुरुवार को क्षेत्र के सभासद मनोज साह जगाती पम्प हाउस में धरने पर बैठ गए।
सभासद मनोज शाह जगाती ने कहा कि बीते 4 दिनों से क्षेत्र में पीने का पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर उनके द्वारा स्थानीय विधायक,कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की गई है,लेकिन इसके बावजूद पानी की समस्या दूर नहीं हो पा रही है, जिसके चलते गुरुवार को बारिश में भी उनको पंप हाउस में धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है।
जगाती ने कहा की डबल इंजन की सरकार के बावजूद सरकारी अमला मनमानी में उतारू है। उन्होंने कहा कि संस्थान पाली का बिल तो समय पर भेज देती है पर पानी के लिए हमेशा ही लोगों को तरसना पड़ता है।