कुमाऊँ

मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने प्रशासन पर खड़े किए सवाल

नैनीताल। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि आज बुधवार को पुलिस लाइन मैं क्रिसमस और नव वर्ष के संदर्भ में मीटिंग बुलाई गई। लयह मीटिंग मंगलवार होनी थी जो की किन्ही कारणों से निरस्त हो गई थी। कहा कि क्रिसमस से पाँच दिन पहले और नव वर्ष से आठ दस दिन पहले मीटिंग काल करने से पिछले वर्षों से जो दिक़्क़तें व्यापारी वर्ग और पर्यटक झेलता आ रहा है उनका निवारण हो पाना संभव नहीं है।आगे पढ़ें……

पुनीत ने कहा कि आज की मीटिंग के बारे में भी समय से सूचना माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँची और मीटिंग शुरू हो जाने के लगभग आधे  घंटे बाद सूचना प्राप्त हुई। मुख्यतः मीटिंग इतनी देर जो कम से कम तीन से चार सप्ताह पहले होनी चाहिये थी के साथ ही सूचना के अभाव में स्टेक होल्डर्स का इस मीटिंग में ना होने से मीटिंग का औचित्य नहीं रह जाता और सभी तक जानकारी पहुँचने का भी अभाव रहता है। इस समय ना ही व्यापार मंडल द्वारा और ना अन्य के द्वारा किसी भी प्रकार के सुझाव पर अमल या पिछले वर्षों की दिक़्क़तों को दूर करने पर काम किया जा सकता है । पुलिस या प्रशासन द्वारा पहले सब तय करके मीटिंग कॉल करना और मात्र बताना से समस्याओं का समाधान नहीं निकल सकता।आगे पढ़ें…..

कहा कि पिछले वर्ष 30 जनवरी 31 जनवरी और यहाँ तक की 2 जनवरी तक लोगों को आने से रोका गया जबकि नैनीताल में पार्किंग उपलब्ध थी इसके बावजूद गाड़ियों को रोका गया मॉल रोड और अन्य बाज़ार 31 जनवरी को सुनसान पड़ गये थे ।यह समझना अत्यंत अव्यशक है की व्यापारी वर्ग और पर्यटन से जुड़े लोगों का इस एक सप्ताह के व्यवसाय से आने वाले तीन माह जो की अत्यंत जाड़े और स्कूल की छुट्टियाँ के कारण व्यवसाय बिलकुल ना के बराबर होता है से रोज़ी रोटी चलती है और ऐसी बदइंतज़ामी से व्यापारी वर्ग और पर्यटन से जुड़े लोगों की जीविका पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है।इस वर्ष भी इस प्रकार से पर्यटन व्यवसाय पर अवरोध किए गए और पार्किंग होने के बाद भी पर्यटक को आने से रोका गया और ट्रैफिक प्लान में सही व्यवस्था नहीं की गई साथ ही बदइंतज़ामी रही और सही जानकारी का अभाव रहा तो माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल अपना विरोध प्रकट करने पर मजबूर होगा।हमारा पुलिस और प्रशासन से आग्रह है कि इन बातों का ध्यान रखने के साथ व्यापारी वर्ग के साथ कोई अन्याय ना हो और पर्यटकों की सभी प्रकार की सहूलियतें मिल पाएँ  साथ ही नैनीताल नव वर्ष मनाने वाले सैलानी अच्छे यादें यहाँ से ले कर जाए और पार्किंग उपलब्ध होने पर पर्यटकों को आने दिया जाये इन बातों को सुनिश्चित करें प्रशासन और पुलिस से ऐसा हमारा विनम्र आग्रह है। 

To Top

You cannot copy content of this page