हल्द्वानी। भारत स्काउट एवं गाइड जनपद संस्था नैनीताल के तहत हल्द्वानी ब्लॉक और नगर संस्था का टोली नायक प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज हल्द्वानी में आयोजित किया गया। जिसमें टोली विधि से आसान तरीके से सीखने सिखाने के तौर तरीकों के साथ स्काउट गाइड ने टोली विभाजन, कार्य विभाजन सहित अच्छे नेतृत्व के गुण भी सीखे। शिविर के समापन अवसर पर संयोजक प्रधानाचार्य एन के आर्या ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए समाज सेवा के कार्यों में स्काउट गाइड के योगदान की सराहना की। शिविर के आयोजन में सह संयोजक के रूप में रश्मि राज खेड़ा, हल्द्वानी के नगर सचिव राजीव शर्मा, ब्लॉक सचिव हरीश पाठक, जिला संगठन आयुक्त सीमा सेन, वरिष्ठ ट्रेनर डॉo हिमांशु पांडे सहित प्रशिक्षकों के रूप में उमेश तिवारी, सरिता सामंत, विनीता वर्मा, दीपा तिवारी, राजपाल सिंह द्वारा योगदान दिया गया।आगे पढ़ें……
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षु अध्यापकों एवं इन्नोवेटिव रेंजर टीम की रेंजर ममता पाठक, दीक्षा पांडे, प्रियंका पांडे, रोवर क्रू के रोवर नीतेश आदि सहित यूनिट लीडर माया उप्रेती, संदीप पांडे, लाल सिंह बानी, हरिश्चंद्र पलड़िया, मोहम्मद तारिक, आनंद बल्लभ पांडे, मीना बोरा, रजनी जोशी, हरिश्चंद्र पांडे, दीपा पंचवाल, नीति शुक्ला, चरिता हरबोला, शाइस्ता, विजय लक्ष्मी बगोरिया, नीरू आगरी, आदि ने सराहनीय योगदान दिया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर वीर सेनानियों को नमन करते हुए रंगारंग कार्यक्रम के साथ शिविर का समापन किया गया।