भीमताल। बल्यूटी ग्राम पंचायत के भदयूनी तोक में गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होने क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाने व गुलदार को पकड़ने की मांग की।
आज ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने विकासखण्ड सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। खास तौर पर बल्यूटी की ग्राम प्रधान हंसी पलड़िया ने भद्यूनी क्षेत्र में बीते दिवस गुलदार के आंतक को लेकर अपनी समस्या रखी। उन्होने बताया कि क्षेत्र में बीते दिनों महिला को शिकार बनाने के बाद गुलदार और हिंसक हो गया है। लोग दिन में भी घरों से निकलने से कतरा रहे हैं व बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया । कहा कि हिंसक हो रहे गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से पर्याप्त प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
जनसंवाद में पेयजल, विद्युत, पशुपालन, मनरेगा, कृषि आदि के मुदृदे छाये रहे।
बैठक में बीडीओ आरसी भट्ट,डीपीओ मनरेगा नीरज कुमार जोशी,नवीन पलड़िया,इंदर सिंह मेहता,प्रदीप कुमार,दीवान सम्मल,महेंद्र वर्मा,प्रेम मेहरा,महेश भण्डारी, दुर्गा दत्त पलड़िया,कमल जोशी,जया बोरा, नवीन क्वीरा,दिनेश आर्या,रघुनाथ बोहरा,मंजू पलड़िया आदि मौजूद रहे।
गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने जन संवाद कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
By
Posted on