कुमाऊँ

ग्राम सभा मझेडा़ में खुली बैठक के दौरान सुनी गई लोगो की समस्याएं

धारी। विकासखण्ड के ग्राम सभा मझेडा़ में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बुधवार को खुली बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लाल सिंह बिष्ट ने की। बैठक में बिजली,पानी, सड़क,शिक्षा,आवास, वन पंचायत आदि सम्बंधित मुद्दो पर चर्चा हुई।वही ग्राम पंचायत विकास अधिकारी कोशल पाण्डेय ने ग्रामीणों की समस्याएंओ को सुना एवं उनका निस्तारण किया।कृषि विभाग के रवि नौटियाल द्वारा किसान सम्मान निधि में छूटे किसानों का ईकेवाईसी प्रपत्रों को जमा किया गया। वहीं पशुपालन विभाग के हरी शंकर आर्य द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की लम्पी बीमारी टीकाकरण आदि की जानकारी दी गई। तथा उद्यान विभाग के मोहन लाल ने बागवानों  जुडी़ समस्याएंओ का निस्तारण किया। और ग्रामीणों द्वारा विकास सम्बंधित विभिन्न प्रस्ताव पंजीकृत कराये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page