नैनीताल। कुमाउं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बनकोटी प्रधानाचार्य एमबीपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.एनएस द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मूल्यांकन समित में प्रोफेसर किरण बर्गली, प्रोफेसर संजय घिल्डियाल, रुचि मर्तोलिया ने अहम भूमिका निभाई।प्रतियोगिता में 57 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का रिजल्ट पर्यावरण दिवस के दिन घोषित किया जाएगा। इस दौरान प्रो.एसएस बर्गली,प्रो,किरण बर्गली,प्रो. संजय घिल्डियाल,प्रो.सुषमा टम्टाप्रो,नीलू लोधियाल, प्रो.अनिल बिष्ट,डॉ.कपिल खुलबे,डॉ.हर्ष कुमार चौहान,डॉ हेम चंद्र जोशी,डॉ नवीन चंद्र पांडे, डॉ प्रभा पंत, डॉ हिमानी कार्की,जगदीश,मोहित खाती,संतोष, लीला, सपना आदि मौजूद रहे।
डीएसबी में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
By
Posted on