 
नैनीताल। विधायक सरिता आर्य विधानसभा की समस्याओं का निस्तारण के लिए सभी चार ब्लॉकों में जल्द ही बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन करने जा रही है,जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा।
विधायक सरिता आर्या ने बताया कि नैनीताल विधानसभा के बेतालघाट,कोटाबाग,गगरमपानी व नैनीताल ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाएगा और शिविर में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि सबसे पहले कोटाबाग क्षेत्र में बहुत ही सिया शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों की मूलभूत समस्याएं सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य व पानी की समस्याओं को प्रमुखता से लिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									