नैनीताल। नैनीताल में कुमाउं आयुक्त दीपक रावत ने जब से नगर के ग्रीन जोन क्षेत्र में हो रहे व हो चुके अवैध निर्माण कार्यो पर प्राधिकरण से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।तब से प्राधिकरण की टीम भी अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। और जब ग्रीन जोन बिरला चुंगी क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम पहुँची तो अवैध निर्माण के दौरान लोगों द्वारा की गई कलाकारी को देखकर हैरान हो गई।
बिरला चुंगी में एक निर्माणकर्ता द्वारा पक्का मकान बना दिया और आश्चर्य तब हुवा जब भवन के अंदर से चार बांज के बड़े पेड़ छत से ऊपर निकले हुए थे। और जब प्राधिकरण की टीम भवन को ध्वस्त करने पहुँची तो भवन स्वामी टीम के साथ उलझ गए जिसके बाद टीम को वापस लौटना पड़ा।