बेतालघाट। बीते एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से बेतालघाट बाजार के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं लेकिन उसके बावजूद संबंध विभाग इस पर कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
पानी की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोग जल संस्थान में इसकी शिकायत कर चुके हैं ग्रामीणों ने बताया है कि शिकायत के बाद भी जल संस्थान के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिसके बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आगामी 2 दिन के भीतर अगर पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो वे लोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
