कुमाऊँ

बारिश पर लगा विराम गुनगुनी धूप और कोहरे से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता पर आया निखार

नैनीताल। मानसून का पहला दौर थम चुका है।लेकिन इस दौरान बारिश के रौद्र रूप ने आगे के लिए अच्छे संकेत नही दिए है।मात्र 48 घंटे की बारिश से जगह जगह भूस्खलन व सड़को के बाधित होने की घटनाएं देखने को मिली।गनीमत रही कि पहले दौर में कोई जनहानि नही हुई।नगर में मानसून की पहली बारिश पर सोमवार दोपहर को विराम लगने के बाद।मंगलवार को दोपहर तक गुनगुनी धूप खिली रही और दोपहर बाद आसमान में हल्के बादल और कोहरा छाने लगा था।मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार मंगलवार को नगर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री तो वही न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  एसएमएएम योजना द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग नही होने पर काश्तकारों में आक्रोश लगाया साठ-गांठ का आरोप

लोगो ने ली राहत, झील के जलस्तर में अब मात्र एक फिट की कमी।नैनीताल। 48 घंटो से लगातार हो रही बारिश रुकते ही लोगो ने राहत की सांस ली है।बारिश के चलते लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे थे लेकिन मंगलवार को लोगो ने बाजारों से जमकर खरीदारी की।और दिनभर गुनगुनी धूप का आनंद लिया।वही माईनस 8 फिट तक पहूंच चूके झील के जलस्तर में भी अब मात्र एक फिट की कमी रह गयी है।तो सूखने के कगार पर पहूंच चुके प्राकृतिक जल स्रोत भी पूरी तरह से पुनर्जीवित हो चुके है।

To Top

You cannot copy content of this page