खेल समाचार

पेरिस ओलंपिक:नीरज पहुंचे फाइनल में,पाकिस्तान के अरशद से होगा सीधा मुकाबला

भारतीय स्टार भाला फेंक खिलानीरज ड़ी और ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन के पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो किया जो 84 मीटर के क्वालिफिकेशन से काफी अधिक था। नीरज का यह इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बता दें कि अब फाइनल में उनका सीधा मुक़ाबला पाकिस्तान के अरशद नफीम से होगा।आरक्षण ने

यह भी पढ़ें 👉  खैरना में संगीन मामला आया सामने युवक ने महिला की फ़ोटो डाली सोशल साइड पर
To Top

You cannot copy content of this page