कुमाऊँ

पालिका विशेष बोर्ड बैठक में जू शटल सेवा,अशोक पार्किंग सहित अन्य प्रस्ताव पास, पॉपुलर कंपाउंड व शेरवुड के समीप होगा बारात घर का निर्माण

नैनीताल। सोमवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जु के टेंडर को अब 45 की जगह 40 लाख में दिया जाएगा। साथ ही अशोक पार्किंग से हो रहे नुकसान को देखते हुए पार्किंग का संचालन पूर्व ठेकेदार को ही दिए जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया।आगे पढ़ें….

जू शटल सेवा के लिए पालिका द्वारा पूर्व में तीन बार टेंडर कराए जा चुके है लेकिन बेस प्राइस 45 लाख होने के चलते किसी के द्वारा भी टेंडर नही भरा गया था।जिसको लेकर सोमवार को विशेष बोर्ड बैठक में बेस प्राइस को हटाकर 40 लाख रुपये करने के प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी मिल गयी। पालिका द्वारा संचालित अशोक पार्किंग से लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए अब पार्किंग का संचालन पूर्व की भांति ठेके पर देने का प्रस्ताव भी पास किया गया।आगे पढ़ें….

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने कहा कि जू शटल सेवा के किराए में बढ़ोतरी के बाद 36 लाख से बढकर 45 लाख किया गया था।लेकिन बेस प्राइज ज्यादा होने से लोगो द्वारा टेंडर नही भरा गया जिसको लेकर बोर्ड बैठक में बेस प्राइज को 40 लाख कर दिया है।साथ ही अशोक पार्किंग से हो रहे नुकसान के बाद पार्किंग को ठेके पर दिए जाने का निर्णय लिया गया।सभासद निर्मला चंद्रा द्वारा पालिका कार्यलय में जीर्णोद्धार फर्नीचर व पुताई के प्रस्ताव को भी पास किया गया।कहा कि पॉपुलर कंपाउंड व शेरवुड के समीप दो बारात घरों के निर्माण कार्य का टेंडर भी निकाल दिया गया।लंबे समय से बारात घरों की मांग जल्द पूरी हो जाएगी। कहा कि वार्डो में लगे बिजली के खंबो में भी जल्द ही लाईट लगा दी जाएगी।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

इस दौरान सभासद दीपक बर्गली, कैलाश रौतेला,मोहन नेगी,भगवत रावत,मनोज जगाती,सुरेश चंद्रा,प्रेमा अशिकारी,सपना बिष्ट,रेखा आर्य,गजाला कमाल,निर्मला चंद्रा,सागर आर्य,मनोज जोशी,राहुल पुजारी,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,टीएस सुनील खोलिया आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page