कुमाऊँ

चेष्टा संस्था ग्रामीणों को दे रही है डेकोरेटिव मोमबत्ती प्रशिक्षण

नैनीताल। चेष्टा सस्ता द्वारा 21 दिवसी डेकोरेटिव मोमबत्ती प्रशिक्षण ग्राम सलीखे चोपड़ा में जिला उद्योग के सहयोग से दिया गया जिसका उद्घाटन सयाली खेत में करा गया मुख्य अतिथि के रूप में सुधा झुकरारिया,कृषि विज्ञान केंद्र जोलीकोर्ट, से बीटीसी मेंबर शीतल आर्या , चोपड़ा सस्ता कार्यकर्ता मुकुल द्वारा बताया गया कि संस्था प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों को कारी विभागों एवं कंपनियों से जोड़ के मार्केटिंग भी करवाएगी और साथ ही संस्था के माध्यम से कच्चा मॉल उपलब्ध करवाएगी और समय-समय पर लोकल मिले या अन्य कंपनियों से बाजार दिलवाएगी, सुधा जुकारिया बताया गया कि उनके द्वारा प्रशिक्षण में उन्हें मोमबत्ती सीखने के साथ-साथ मार्केटिंग क्वालिटी timing और बहुत सी बातों का ध्यान देना होता है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा भी उनको मार्केटिंग वह कच्चा माल समय-समय पर दिया जाएगा और प्रशिक्षण के बाद भी सभी प्रतिभागियों का फॉलो भी कर जाएगा जिससे वह एक अच्छे उद्यमी बन सके सुधार जो कार्य द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी गई कि वह सही से इस प्रशिक्षण का फायदा उठाएं और सरकार के द्वारा चल रही सभी योजनाओं का लाभ लेकर अपना एक नया रोजगार शुरू करें इसके बाद बीटीसी मेंबर शीतल द्वारा संस्था के कार्यों की चर्चा की गई और सराहना की गई जिस तरह से सस्ता हर क्षेत्र में महिलाओं को हाथ में निर्भर बना रही है और महिलाएं अपना घर का खर्चा चला रही है इससे महिलाओं की समझ में एक नई पहचान बन रही है और महिलाएं अपने आप पर एक सशक्त हो रहे हैं और बीटीसी मेंबर द्वारा सभी प्रतिभागियों और मुख्य अतिथि और संस्था का धन्यवाद दिया गया और सस्ता यह भी इस तरह के प्रशिक्षण महिलाओं को दें कार्यक्रम में कंचन बिष्ट, रमेश चंद्र, बिना जोशी, सविता आर्य, किरण देवी, प्रेमा देवी, नीतू आर्या, गंगा बिष्ट ,आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page