

नैनीताल। नगर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदीप सिंह बोरा ठाकुर जी इण्टरप्राइजेज को नगर पालिका की ओर से श्री माँ नंदा देवी मेले में झूला आदि मनोरंजन सामग्री सहित दुकानों के निर्माण/आवंटन का ठेका आवंटित किया गया था।लेकिन उनके व रामसेवक सभा द्वारा प्रशासक व एसडीएम तथा मेलाधिकारी प्रमोद कुमार को दो दिन हुई बारिश के चलते मेले को चार दिन बढ़ाए जाने की मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी वंदना व मेलाधिकारी प्रमोद कुमार द्धारा विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि श्री माँ नंदा देवी मेले की अवधि 12 व 13 सितंबर को हुई अतिवृष्टि’ के आधार पर दो दिन 17 सितंबर तक बड़ा दी गयी है।तथा 19 सितंबर तक मेला परिसर को पूरी तरह से खाली करना होगा अन्यथा प्रति दिन दो लाख रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।













लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
