कुमाऊँ

मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाहरी व्यक्तियों द्वारा बाजार में अवैध रूप से लगाए जा रहे फड़ो का किया विरोध

नैनीताल। मंगलवार को मल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने दीवाली सीजन के दौरान मल्लीताल बाजार में बाहरी लोगों द्वारा लगाए जा रहे फड़ो का विरोध करते हुए मल्लीताल कोतवाली में ज्ञापन सौपा है। 

ज्ञापन के अनुसार नैनीताल में लगातार बाहरी क्षेत्रों से छोटे कारोबारी पहुंच जाते हैं। जोकि दुकानों के आगे तथा रास्तों पर फड़ लगाकर दुकानदारी शुरू कर देते हैं। इससे जहां स्थानीय कारोबार में प्रभाव पड़ रहा है, तो वहीं लोगों को आवाजाही में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही व्यापारियों ने नगर

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर नियंत्रण किए जाने की मांग की है।

इस दौरान उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, महिला उपाध्यक्ष भारती कैड़ा, महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page