भीमताल। ध्येय संस्था अध्यक्ष अधिवक्ता राहुल जोशी द्वारा कुमाऊँ परंपरा को वृहद् रूप देने के लिए समय समय पर दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रतियोगिता संचालित होती है।इन दिनों उनके यूट्यूब चैनल पर कुमाऊँ की क्लासिकल एवं सेमी क्लासिकल पुरुष एवं महिला दोनों की सुपर होली प्रतियोगिता चल रही है।राहुल जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुमाऊँ के सभी ज़िले नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ से दर्जनों टीम और सैकड़ों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया है। जिसे इन दिनों https://www.youtube.com/@OEJA2022 पर देखा जा सकता है।आगे पढ़ें…..
बता दे कि प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार दिये जाएँगे।प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 26 मार्च तक चलेगा। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में पुरस्कार वितरित किये जाएँगे। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इसके तुरंत बाद कुमाऊँ गीत संगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन जून महीने में किया जाएगा।