कुमाऊँ

निगलाट में बोरिंग मामले में ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति,एसडीएम ने कार्य रुकवाने के दिए आदेश

भवाली: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित निगलाट ग्राम सभा में निजी भूमि में बोरिंग करने के मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। साथ ही ग्रामीणों ने एसडीएम को आपत्ति दर्ज कर कार्यवाई की मांग उठाई।

ग्रामीणों ने निगलाट ग्राम सभा में निजी भूमि में बोरिंग करने पर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के 350 लोग सालों पुराने जलस्रोत के पानी पर निर्भर हैं। बोरिंग स्थान से सीधे 100 मीटर नीचे जलस्रोत है। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने पटवारी को बोरिंग रुकवाने के आदेश दिए थे, लेकिन रविवार सुबह फिर से बोरिंग की गई। इसको लेकर कोतवाली पुलिस को भी ज्ञापन सौंपा गया है। ग्राम प्रधान पंकज निगलटिया ने बताया कि एसडीएम के बोरिंग रुकवाने के आदेश के बाद भी काम किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने कोश्या कुटौली के एसडीएम राहुल शाह के आपत्ति दर्ज कराई और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

कोश्या कुटौली एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि ग्रामीणों की आपत्ति दर्ज की गई है। पटवारी को मौके पर जाकर काम रुकवाने के लिए कहा गया है। रविवार को भी पटवारी को भेजा गया था। यदि बोरिंग का काम किया जा रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page