कुमाऊँ

नवनियुक्त एसओ मनोज नयाल ने बेतालघाट में जनता दरवार में सुनी ग्रामीणों की समस्याए

बेतालघाट: बुधवार को नवनियुक्त एसओ बेतालघाट मनोज नयाल द्वारा थाना बेतालघाट में स्थानीय जनता व व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिसके चलते मीटिंग में स्थानीय लोगो द्वारा मुख्य बाजार बेतालघाट में पार्किंग न होने से आय दिन जाम की समस्या को एसओ बेतालघाट के समक्ष रखा। साथ ही लोगों ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के समय भारी वाहनों को बाजार में आवागमन प्रतिबंधित किया जाए।

वहीं पुलिस व जनता के आपसी सहयोग से बाजार में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर वार्ता करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही पार्किंग स्थल का चयन कर जाम की समस्या से निजात दिलायी जायेगी ।

थानाध्यक्ष बेतालघाट द्वारा बताया गया कि स्कूल टाईम पर बाजार में भारी वाहनो का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा। किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कार्यवाही की जायेगी। थानाध्यक्ष बेतालघाट ने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध तस्करी की होती है तो तत्काल सूचना उपलब्ध करवाएं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

वहीं बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से गिरधर मजखोली ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख, प्रताप बोरा मंडल अध्यक्ष भाजपा, बालम बोरा व्यापार मंडल अध्यक्ष, मनोज पडलिया प्रधान संगठन अध्यक्ष, दीपू पडियार ग्राम प्रधान चापड़, शेखर दानी, चम्पा जलाल, सीमा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।

To Top

You cannot copy content of this page