कुमाऊँ

नए वर्ष पर पालिका की नई मुहिम,अगर आपके क्षेत्र में है गंदगी तो इस नंबर पर भेजे फ़ोटो 9149274469

नैनीताल।नगर पालिका में जब से आईएएस राहुल आनंद ने ईओ का पदभार संभाला है तब से पालिका की हालत पहले से कई गुना बेहतर हो चुकी है।अब पालिका धीरे-धीरे अपनी वित्तीय माली हालत से उबरने लगी है तो वो कर्मचारी भी समय पर कार्यालय पहूंच रहे है बल्कि पांच बजे के बाद भी अक्सर पालिका में कार्य किया जा रहा है,फील्ड कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करने लगे हैं जिसके चलते नगर में सफाई व्यवस्था भी पहले से दुरुस्त हो चुकी है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  नगर को जीरो वेस्ट जोन बनाने को लेकर छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

सोमवार नए साल के पहले दिन ईओ ने नगर में सफाई व्यवस्था व अन्य शिकायतों के लिए 9149274469 टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है।ईओ ने बताया कि अगर नगर में कही पर भी गंदगी पाई जाती है या कूड़ा नही उठाया जाता है तो उसकी फोटो खींचकर टोल फ्री नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है जिसका तुरंत निस्तारण किया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page