कुमाऊँ

मेट्रोपोल पार्किंग का ठेका 40 लाख में रचना साह के नाम।डीएसए पार्किंग के लिए तीसरी बार भी नही आया कोई आवेदन

नैनीताल। सोमवार को पालिका में ,ईओ राहुल आनंद,मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा व लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता व गठित टीम के नेतृत्व में मेट्रोपोल पार्किंग की निविदा खोली गई।जिसके लिए ठाकुर जी इंटरप्राइजेज,रचना साह, विमल बिष्ट व हिमांशु जोशी द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें तकनीकी निविदा में विमल बिष्ट व हिमांशु जोशी के आवेदन सफल नही पाए गए।वही  फाइनेंशियल बिट में ठाकुर जी इंटरप्राइजेज द्वारा 40 लाख पांच हजार व रचना साह द्वारा 40 लाख 11 हजार रुपये की निविदा डाली गई थी। जिसके बाद अगले एल साल के लिए मेट्रोपोल पार्किंग का संचालन रचना साह को दिया गया। वही डीएसए पार्किंग के लिए तीसरी बार भी आवेदन नहीं आने के बाद अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने कहा कि समिति इस पर विचार कर रही है कि अब डीएसए पार्किंग के लिए फिर से टेंडर निकाला जाए या फिर उसका संचालन खुद पालिका करें।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के बिचखाली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिष्ट ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का किया निस्तारण

बता दे कि नगर पालिका की ओर से फरवरी पहले सप्ताह में डीएसए फ्लैट्स पार्किंग ठेके को लेकर निविदा आमंत्रित की थी। जिसमें लेक ब्रिज चुंगी के लिए 2.15 करोड़ न्यूनतम धरोहर राशि निर्धारित की गई थी। लेकिन कोई  टैंडर नही आने से दूसरी बार में पालिका ने बेस प्राइज में 10 प्रतिशत की कटौती कर निविदा जारी की थी लेकिन दूसरी व अब तीसरी बार भी पार्किंग के लिए किसी के द्वारा आवेदन नही किया गया।

To Top

You cannot copy content of this page