नैनीताल। मौसम विभाग ने एक बार फिर से 29 वे 30 दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश व हिमपात की संभावना बताई है।नैनीताल में भी रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।जिसके चलते ठंड में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गयी है।जहां बीते कुछ दिनों से नगर में दोपहर के समय गर्माहाट महसूस होने लगी थी और तापमान भी न्यूनतम 2 डिग्री से अधिकतम 6 डिग्री तक पहूंच गया था वही रविवार को एक बार फिर से ठंड का अहसास होने लगा था।वही वीकेंड होने के चलते सैलानियो की तादात में बढ़ोतरी देखने को मिली,इस दौरान पर्यटको ने नैनीझील में नोकायन का आनंद लिया तथा पंत पार्क फड़ बाजार,तिब्बती बाजार व मॉल रोड से गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की।
मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।रविवार और सोमवार को बारिश और बर्फबारी के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।रविवार को नगर का तापमान अधिकतम 10 डिग्री तो न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया।