शिक्षा

नैनीताल रोटरी क्लब ने विभन्न स्कूलों के मेधावी छात्राओं को वितरित किए ई टैब्लेट,जुलाई माह में 21सौ छात्राओं को वितरित की थी साइकिल

नैनीताल। रोटरी क्लब द्वारा मंगलवार को वोट हाउस क्लब में कन्या श्री 2.0 के तहत नगर व आस-पास के राजकीय व अर्ध सरकारी विद्यालयों के 16 मेधावी छात्राओं को ई टैब्लेट वितरित किए किए। 

बतौर मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3012 के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष जैन द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

जीजीआईसी की छात्रा बबीता जैन व अर्पिता आर्य जीआईसी की दिव्या पांडे,मानसी राणा व मनीष पांडे तथा निशांत स्कूल की मनीषा कुमारी श्रेया आर्य व अंजू साही, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की स्वाति आर्य,अमीन स्कूल की मानशी राणा,मनीषा पांडे व दिव्या पांडे,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की नेहा पांडे,अनिता तिवारी,भूमिका व भूमिका राज को अध्यन के लिए इ टेबलेट वितरित किए गए।

अध्यक्ष बबिता जैन ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर को ऑनलाइन टेस्ट लिया गया था, जिसमे 16 छात्राओं का चयन किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि कन्याश्री वन के तहत बीते जुलाई माह में उनके द्वारा इक्कीस सौ छात्राओं को साइकिल वितरित की गई थी। और भविष्य में भी क्लब द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस पर मेले के दुकानदारों ने लगाया अभद्रता का आरोप

कार्यक्रम का संचालन क्लब ट्रेनर और पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने किया और बताया कि कन्या श्री 2.0 का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को अपनी अध्ययन प्रक्रिया में आधुनिकीकरण लाना है।

इस दौरान बबिता जैन,जे के शर्मा, पी पी आहूजा,यतीन्द्र सूरी,सुभाष खन्ना,पाल आहूजा,मनोज लांबा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page