नैनीताल। नगर में अधिकांश प्रॉपर्टी की मालिक नगर पालिका के पास खुद के सामान रखने के लिए गोदाम उपलब्ध नहीं है,ऐसे में पालिका को अक्सर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगो का जब्त किया सामान वापस करना पड़ता है।अक्सर पंत पार्क मॉल रोड व अन्य स्थानों पर अवैध रूप से संचालित फड़ो कारोबारियों का सामान पालिका जब्त तो करती है लेकिन खुद के पास गोदाम नही होने के चलते चालानी कार्यवाह करने के बाद पालिका को उनका सामान वापस करना पड़ता है।जिसके बाद फिर से अवैध फड़ो का संचालन शुरू हो जाता है।जबकि पालिका का खुद नगर के अधिकांश प्रोपटी पर मालिकाना हक है ऐसे में खुद के लिए गीदम नही होना बड़ी विडंबना है।आगे पढ़ें
ईओ आईएएस राहुल आनंद ने बताया कि पालिका के पास गोदाम की कमी के चलते जब्त किए गए अवैध सामान को वापस करना पड़ता है।