चंपावत। जनपद के चानमारी लोहाघाट निवासी 26 वर्षीय अमिशा को बीते रविवार की रात प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके चलते रात एक बजे परिजन उसे गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले गए जहां पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तभी तड़के करीब 3:20 पर गर्भवती को चंपावत अस्पताल लाया गया इसके पश्चात जिला अस्पताल की एमओ ने उनका प्राथमिक इलाज शुरू किया और बताया कि 10- 15 मिनट में प्रसव हो जाएगा। इसके बाद किसी तरह से एलएमओ ने उसका प्रसव किया उस समय तक गर्भवती चिकित्सक से बात कर रही थी लेकिन कुछ देर बाद गर्भवती को रक्तस्राव होने के साथ ही बीपी कम होने लगा। जिसके चलते महिला की स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। गर्भवती की मौत से परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं पैदा होते ही नवजात के सिर से मां का साया उठ गया।
अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत पैदा होते ही नवजात के सिर से उठा मां का साया
By
Posted on