राजनीति

सूखाताल ध्वस्तीकरण मामले में विधायक सरिता ने सीएम धामी से की मुलाकात,सीएम ने दिया बड़ा आश्वासन

नैनीताल। नगर की विभन्न समस्याओ को लेकर विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।

विधायक सरिता  आर्य ने मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट द्वारा सूखाताल क्षेत्र में मकानों के ध्वस्तीकरण के निर्देश के बारे में बताते हुए कहा कि सूखाताल क्षेत्र अब डूब क्षेत्र नही रहा क्योंकि वहां पर सौंदर्य करण का कार्य किया जा रहा है। अगर वहा पर मकान तोड़े जाते है तो सैकङो परिवार सडको पर आ जाएंगे, जिस पर मुख्यमंत्री ने महाधिवक्ता सहित सभी सरकारी वकीलों को इस प्रकरण में लोगो के हितों को ध्यान में रखते हुए उच्चतम पैरवी करने के निर्देश दिए है।कहा है कि जनता को बिल्कुल भी परेशानी नही उठानी पड़े।साथ ही विधायक ने बलियानाला,ठंडी सड़क आदि गंभीर मामलों से सीएम धामी को अवगत कराया जिस पर सीएम ने सीघ्र ही बजट स्वीकृत किए जाने का आश्वासन दिया। आगे पढ़े

इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी व उत्तरी मंडल हल्द्वानी अध्यक्ष भावना साह कुमुद भी मौजूद रहे। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

बता दें कि हाईकोर्ट ने नगर पालिका और जिला विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए 44 अवैध भवनों को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर बीते गुरुवार को प्राधिकरण की टीम भारी पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण के लिए पहूंची थी। तो विधायक सरिता आर्य मौके पर पहुंच गई। उनके सामने क्षेत्रवासियों ने प्रमुखता से अपनी समस्या को रखा। लोगों ने कहा कि कड़ाके की ठंड में अपने घरों को छोड़कर वह कैसे जाएंगे। उन्होंने कार्रवाई को पहुंची टीम से कम से कम दो माह का समय दिए जाने की मांग की। जिसके बाद विधायक ने भी प्राधिकरण सचिव से लोगों को आवास खाली करने के लिए समय देने का आग्रह किया। जिस पर प्राधिकरण द्वारा चिन्हित लोगो को 15 दिन का समय आवास खाली कराने को दिया गया है।

To Top

You cannot copy content of this page