कुमाऊँ

भाजपा नेता के बचाव में महिला मोर्चा आया आगे कुमाऊं आयुक्त को भेजा ज्ञापन

बीते 14 मई को सीएम के नैनीताल दौरे के दौरान आशा कार्यकर्ताओं व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी के बीच ज्ञापन देने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद आशा कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर सौंपी और बीते रोज उन्होंने जिलाधिकारी को भी पूर्व मंडल अध्यक्ष पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके बाद बुधवार को भाजपा नेता भाजपा महिला मोर्चा ने अपर आयुक्त प्रकाश चंद के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन के अनुसार आशा वर्कर कमला कुंजवाल अपने महिला अधिकारों का दुरुपयोग कर रही हैं उन्होंने भाजपा नेता मनोज जोशी के खिलाफ पुलिस में झूठी शिकायत की है । जबकि कमला कुंजवाल ने विधायक सरिता आर्य द्वारा मुख्यमंत्री के नैनीताल आगमन की तैयारी बैठक में आकर सरकार के खिलाफ अशोभनीय व्यवहार किया ।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

भाजपा नेता मनोज जोशी ने इस सम्बंध में कमला कुंजवाल के खिलाफ कार्यवाही हेतु तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। इसलिये पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए जाएं।

ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री भावना मेहरा,गजाला कमाल,रीना मेहरा,दीपिका बिनवाल,प्रगति जैन,वर्षा,विमला तिवारी,भगवती सुयाल, सुधा आर्य,तुसी साह,कविता गंगोला आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page