कुमाऊँ

मूसलाधार बारिश शिप्रा नदी का बड़ा जलस्तर दो वर्ष पूर्व आई आपदा की यादें हुई ताजा:देखे वीडियो

खैरना/नैनीताल। मूसलाधार के चलते खैरना, गरमपानी के नजदीक रहने वाले ग्रामीण एक बार फिर दहशत में हैं. बारिश के कारण शिप्रा नदी उफान पर है, जो ग्रामीणों को दो वर्ष पूव आई आपदा की याद दिला रही है। 

बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते खैरना और गरमपानी क्षेत्र के पास बहने वाली शिप्रा नदी उफान पर आ गई हैं। इससे डरे लोग सुबह से ही अपने घरों की छतों पर जाकर नदी का बहाव देखने को मजबूर हो गए हैं। वही शिप्रा नदी के जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा दीवार बना रहे ठेकेदार की मिक्सर मशीन बह गई है। ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी ने बताया कि कल रात से हो रही बारिश की वजह से शिप्रा नदी उफान पर है, इससे ग्रामीण काफी ज्यादा डरे हुए हैं. मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट आया है, जो और भी डराने वाली बात है. ग्रामीण पिछले साल की विनाशकारी बाढ़ की घटना को याद कर सहमे हुए हैं।वहीं लगातार हो रही है बारिश के चलते पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके चलते एसएसपी नैनीताल ने थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने के निर्देश दिए है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

वहीं भारी बारिश के चलते भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में भौर्या बैंड के पास मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी व हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग का सहारा ले रहे है। पुलिस के मुताबिक मार्ग को खोलने के लिए JCB मंगवाई गई है। इसी के साथ *बेतालघाट से भुजान (चडयूला) मार्ग पत्थर गिरने की वजह से बंद है*, बेतालघाट से रामनगर मार्ग रोड धसने के कारण ओखलढुंगा के पास बंद है, बेतालघाट से मोहन मार्ग सिमतिया के पास बंद है, *बेतालघाट से खैरना (सिमलखा) मार्ग खुला है, बेतालघाट से भुजान (बर्धो) मार्ग काली पहाड़ी पर पत्थर गिरने की वजह से बंद है। पुलिस ने किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए डायल 112 और नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम नो 9411112979 पर संपर्क करने की अपील की है।

To Top

You cannot copy content of this page