
नैनीताल।डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी को मिली हार के बाद अब चिंतन शुरू हो चुका है।बता दे कि एबीवीपी प्रत्याशी तनिष्क भीमताल परिसर से है इसलिए वहां से छात्रों का उनको अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा था।और जिसके चलते वे अति आत्म विश्वास में आ गए थे लेकिन उनको भनक भी नही लगी और करन सती को चुनाव लड़ाने वालो में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व छात्र नेता विकास जोशी ने उनके गढ़ में सेंध लगा ली और करन के पक्ष में अच्छा मतदान करवा दिया।और वर नैनीताल के अन्य छात्रावासों से भी करन के पक्ष मतदान कराने में सफल रहे।करन की टीम की रणनीति के आगे एबीवीपी जैसा मजबूत संगठन भी फेल हो गया।जिसका नतीजा रहा है कि करन ने तनिष्क को 250 मतों के अंतर से हराकर जीत कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।जबकि भीमताल परिसर में करन की पकड़ काफी कमजोर थी।लेकिन विकास की रणनीति ने एबीवीपी को गच्चा दे दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
