कुमांउनी भाषा का ज्ञान नहीं होने के बावजूद सूर्यांश ने गाया है अति सुंदर गीत
नैनीताल। मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा व निधि राणा के पुत्र नैनीताल सेंट जोसेफ कॉलेज में छटी क्लास के छात्र,उभरते हुए गायक सूर्यांश राणा का पहला कुमाउँनी गीत “सुन ले दगड़िया” को नैनीताल क्लब में विधायक सरिता आर्य ने लांच किया।
गायक सूर्यांश राणा ने बताया की उन्हें कुमाउंनी लोकगीत बेहद पसंद है।और कुमाउँनी लोक गायन में भविष्य बनाना चाह रहे है। तथा गायन के लिए उनके माता पिता का भी उनको पूरा सहयोग मिलता है।
बता दें कि सूर्यांश इससे पहले भी कई सूफी व हिंदी गीतों का लाइव परफॉर्मेंस,स्टेज शो कर चुके है।लेकिन अब उनका फोकस कुमाऊंनी लोक गीतों की ओर है।
सूर्यांश ने बताया कि उनको कुमाऊनी भाषा समझ में तो आती है,बोल नहीं पाते हैं, लेकिन अब वे कुमाऊंनी भाषा बोलना भी सीख रहे हैं।
इस दौरान हार्दिक राणा, ममता, कनक, प्रभात, पवन कुमार, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, अरविंद पडियार, शांति मेहरा, आनंद बिष्ट,मिथिलेश पांडे, सीओ विजय थापा,कोतवाल प्रीतम सिंह हरीश राणा,मोहित साह आदि मौजूद रहे।