कुमाऊँ

निर्वाचित पालिका बोर्ड की अंतिम बैठक 14 में से पांच निर्वाचित सभासद रहे मौजूद

नैनीताल। निर्वाचित नगर पालिका बोर्ड का आगामी दो दिसंबर को कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।जिसके मद्देनजर सभासदों के अनुरोध पर एसडीएम ने बुधवार को बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।लेकिन बैठक में केवल पांच निर्वाचित व दो नामित सभासद ही मौजूद रहे।जबकि बोर्ड 14 निर्वाचित व तीन नामित सभासद है।वही एक निर्वाचित सभासद की कुछ समय पूर्व निधन हो गया था।ऐसे में बोर्ड बैठक के दौरान आधे सभासदों की मौजूदगी नही होने से सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ,लेकिन इस दौरान नए प्रस्ताव पास नही हो पाए।आगे पढ़ें

बैठक में पालिका की आय में बढ़ोतरी पर काफी चर्चा हुई।तथा डीएसए पार्किंग व होर्डिंग के टेंडर को लेकर भी सभासदों ने अपना विरोध दर्ज किया तथा दोनों ही टैंडर को निरस्त करने की मांग की जिसपर एसडीएम ने जांच के बाद निर्णय लिए जाने को कहा।तथा गाड़ी पड़ाव स्थित नगर पालिका की दुकान के आवंटन को लेकर भी सभासदों ने विरोध करते हुए इसको कैंसिल करने की मांग की जिसपर बोर्ड ने ऐसी सभी प्रोपर्टी की जांच की जाएगी।वही बोर्ड की मांग पर पालिका बायलॉज का हिंदी रूपांतरण कर सभी सभासदों को इसकी कॉपियां उपलब्ध कराए जाने की मांग पर एसडीएम ने सहमति जताई।वही लकड़ीटाल में लगने वाले एचपीसीएल के प्लांट का शहर के लिए खतरा बताते हुए इसको भी निरस्त करने की मांग की गई।तथा नगर में स्मार्ट टॉयलेट बनाये जाने की मांग पर भी सहमति बन गयी।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार को नैनीताल जनपद में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलो में अवकाश घोषित

अशोक पार्किंग का भी होगा टेंडर।वही इस दौरान मार्च में टेंडर समाप्त हो रहे अशोक पार्किंग,टोल सहित नगर के सभी चार पार्किंगों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।बता दे की नगर पालिका की स्वामित्व वाली अशोक पार्किंफ को पालिका बोर्ड द्वारा 35 हजार रुपये में पुराने ठेकेदार को दे दिया गया था।जबकि पालिका खुद पार्किंग का संचालन करने पर हर माह इससे दुगुना राजस्व वसूल कर रही थी।ऐसे में अब दुबारा से अशोक पार्किंग का भी अन्य पार्किंगों की तरह टेंडर प्रक्रिया की जाएगा जिससे पालिका की माली हालत में काफी सुधार हो सकता है।आगे पढ़ें

एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि मंगलवार को होने वाली बैठक को किसी कारणवश आगे बढ़ाना  पड़ा,जिसके बाद सभासदों की ही मांग पर दुबारा से  बुधवार को बैठक का निर्णय लिया गया था।लेकिन इस दौरान भी केवल पांच निर्वचित व दो नामित सभासद ही मौजूद रहे,जिसके चलते सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे पुराने प्रस्तावों पर अनुमोदन किया गया,जबकि नए प्रस्ताव पास नही हो पाए। और सभासदों को विदाई दी गयी।आगे पढ़ें

इस दौरान ईओ पूजा चंद्रा,मनोज जगती,कैलाश रौतेला,मोहन नेगी,दीपक बरगली,सागर आर्य, नामित सभासद मनोज जोशी तथा तारा राणा,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,जेई डीएस मेहरा, सुनील खोलिया एसआई उदयवीर,जितेंद्र राणा,हरीश मेलकानी,सूरज,जफर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page