नैनीताल। शहरों की गर्मी से राहत पाने के लिए अब काफी संख्या में लोग नैनीताल पहूंचने लगे है।जबकि वीकेंड पर ये संख्या काफी बढ़ जा रही है।हालांकि गर्मी का पर्यटन सीजन 15 अप्रैल के बाद ही शुरू होता है।आगे पढ़ें….
नैसर्गिक सौंदर्य और गर्मी से निजात पाने, महानगरों की भागदौड से थकान मिटाने सुकून के पल बिताने के लिए शनिवार को काफी संख्या में सैलानी सरोवर नगरी नैनीताल पहूंचे थे। इस दौरान नैनी झील मे नौकायन और ज़ू मे वन्य जीवों के दीदार को सैलानियों की लंबी कतार लगी रही।और केव गार्डन, हिमालय दर्शन,बारापत्थर,किलबरी,रोप वे,स्नोव्यू, वाटर फॉल,टिफिन टॉप आदि क्षेत्रों से नैसर्गिक सौंदर्य को सैलानियों ने अपने कैमरों में कैद किया तो वहीं दूसरी ओर पंत पार्क,भोटिया बाजार,मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की।जिसके चलते पर्यटन पर आधारित स्थानीय व्यापारियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली।मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।