कुमाऊँ

नैनीताल में पर्यटकों की कमी चिंताजनक:मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन

नैनीताल। नए साल से नगर में पर्यटकों की आमद में आ कमी को लेकर शुक्रवार को मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की प्रशासन के गलत संदेशों के चलते इस बार नए साल से ही नगर में पर्यटकों की कमी से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान थे, तो वही बर्फवारी नही होने व बनभूलपुरा घटना तथा किसान आंदोलन के चलते स्थानीय व्यापारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।जबकि अब बनभूलपुरा घटना सामान्य हो चुकी है तो ऐसे में प्रशासन को एक सकारात्मक संदेश जारी करना चाहये और आने वाले सीजन को लेकर अभी से तैयारी कर लेनी चाहिये।अन्यथा नैनीताल से धीरे धीरे पर्यटन गायब हो जाएगा।पुनीत टंडन ने कहा कि एसएमई व एमएसएमई के तहत अगर व्यपारी 45 दिन में भुगतान नही कर पाता है तो उसको 9 से 10 प्रतिशत तक जुर्माना देने का प्रावधान रखा गया है। जिसके चलते व्यापारी के पास भुगतान को लेकर लगातार दबाव बन रहा है ऐसे में व्यापारी अपने माल को वापस करने पर मजबूर हो गए हैं। अगर ऐसा ही रहा तो व्यापारियों के साथ-साथ इससे सरकारी राजस्व भी प्रभावित होगा।इसलिए पहाड़ो की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इसको खत्म कर फ़िया जाए।इस दौरान शिव शंकर मजूमदार,तरुण कांडपाल,सुमित खन्ना,विश्वदीप टम्टा, विकास जयसवाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page