कुमाऊँ

नैनी महिला व बाल विकास समिति की कुमाऊंनी संस्कृति व लोक पर्व को जीवंत रखने की मुहिम 

नैनीताल। नैनी महिला व बाल विकास समिति सूखाताल के सहयोग से नगर के मल्लीताल चीना बाबा मंदिर शिशु मंदिर स्कूल में आज से कल्चर फंक्शन ग्रांड परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को शिशु मंदिर में किया गया।

कार्यशाला में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर में मुख्य अतिथि रंगकर्मी बृजमोहन जोशी व स्कूल के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को कुमाउँनी संस्कृति व लोक पर्व के इतिहास के बारे में बताया गया।कार्यशाला में मोहनलाल साह, भारतीय शहीद सैनिक स्कूल,शिशु मंदिर व नंदा महिला स्वयं सहायता,शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

समिति के अध्यक्षा शैलजा सक्सेना ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं में समय-समय पर प्रेरणादाई परंपरा,रीति रिवाजों,प्रथाओं,संस्कारों पर आधारित लोक विधाओं चित्रकला आदि पारंपरिक उत्सव मनाए जाते हैं। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा कुमाऊं में मनाए जाने वाले उत्सवों पर प्रशिक्षण जानकारी दी जाएगी। कहा कि धीरे-धीरे विलुप्त हो रही कुमाउँनी संस्कृति व लोक पर्व को जीवंत रखने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,भूपेंद्र बिष्ट,विजय लक्ष्मी थापा, रीता फर्त्याल,चंपा आर्य,सरिता जोशी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page