शिक्षा

कुमाउं विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के शोधार्थी अरविंद कुमार को मिला गुरु सम्मान।

नैनीताल। कुमाउं विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के शोधार्थी प्रो. अरविन्द कुमार मौर्य को कोर यूनिवर्सिटी रुड़की के वर्धमान सभागार में आयोजित गुरु सम्मान समारोह  में  सीओईआऱ यूनिवर्सिटी, के कुलाधिपति जेसी जैन जी द्वारा  गुरू सम्मान से सम्मानित किया गया।उनके शैक्षिक और साहित्यिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुलपति डॉ अंशुल मित्तल ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।आगे पढ़ें…..

अरविन्द कुमार युवा साहित्यकार और शैलेश मटियानी साहित्य के अध्येता हैं उनकी पांच से अधिक पुस्तके तथा अनेक पत्र पत्रिकाओं में कविता और लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उनके  सम्मानित होने पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे महाविद्यालय की विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा की अरविन्द कुमार महाविद्यालय के सक्रिय सहयोगी हैं और महाविद्यालय इनके इस सम्मान से गौरवान्वित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सरिता ने की 7 नंबर रामलीला कमेटी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा
To Top

You cannot copy content of this page