कुमाऊँ

जलागम समिति संस्थान ने किया हरुहित नाटक का मंचन

नैनीताल। हिमालय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास को लेकर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जलागम समिति संस्थान के तत्वाधान में 25 दिवसीय पारंपरिक लोक कलाओं के प्रशिक्षण के तहत रविवार को सात नंबर रामलीला मैदान में लोक गाथा पर आधारित हरुहित नाटक व  पारंपरिक लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा लोक गीतों पर लोक नृत्य कर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  मातृशक्ति का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान:ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमेश कांडपाल ने बताया कि हिमालय की विशालता को समझना ही हिमालय का विकास है।आगे पढ़ें

इस दौरान पवन कुमार,पिंकी आर्य,रिया टम्टा,अजय कुमार,धीरज कुमार,कैलाश,भुवन कुमार,धीरज कुमार, अजय कुमार,ललित मोहन,कविता जोशी,रश्मि रावत, तान्या मेहरा,शीतल जयसवाल,महिपाल,जीवन सिंह बिष्ट,रूपा,दीपा,तनु आदि लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page