कुमाऊँ

हाइकोर्ट के निर्देशों का सख्ती से हो रहा पालन नैनीझील हुई कूड़ा मुक्त

नैनीताल। पंत पार्क व नैनीझील में गंदगी पाए जाने पर बीते दिनों हाईकोर्ट के न्यायाधीश शरद शर्मा ने जिला प्रशसन व पालिका प्रशासन को सफाई व्यवस्था बनाये जाने के सख्त निर्देश दिए थे।जिसके बाद जिला प्रशासन व नगर पालिका द्वारा झील सहित पंत पार्क में जोरो से स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़े का निस्तारण किया गया।वही रविवार को एक बार से एसडीएम राहुल साह,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,ईओ आलोक उनियाल,अधिवक्ता कमलेश तिवारी व पुलिस की टीम द्वारा झील में सफाई का निरीक्षण किया।तथा नाव चालको व पर्यटको से गंदगी को डस्टबिन में डालने को कहा गया।वही पंत पार्क के फड़  व्यवसायियों द्वारा भी पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।आगे पढ़ें….

झील की सफाई का निरीक्षण करते पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी,अधिवक्ता कमलेश तिवारी,कर अधीक्षक हिमांशु चंद्रा

पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि लगातार झील व उसके आस पास सफाई अभियान चलाया जा रहा है।और नाव चालको को भी सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है।और अगर किसी को भी गंदगी करते हुए पाया गया तो उसपर पांच हजार रुपये तक कि चालानी कार्यवाही की जाएगी।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

एसडीएम राहुल साह ने कहा कि रविवार को पूरी झील का निरीक्षण किया गया इस दौरान कही पर भी गंदगी नही पाई गई।साथ ही नाव चालको व नगर पालिका को इसी तरह सफाई ब्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है।कहा कि अगर हर कोई नाव चालक प्रतिदिन एक घंटा भी अपने स्टैंड पर सफाई करता है तो गंदगी एकत्र होने की कोई संभावना नही है।और बरसात के दौरान नालों के जरिये झील में आने वाले कूड़े को रोकने के लिए पालिका को नालों के मुहाने पर जाली लगाने के निर्देश भी दे दिए गए है। इस दौरान नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,कर अधीक्षक हिमांशु चंद्रा,शनि व नाव चालक मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page