क्राइम

नैनीताल की मित्र पुलिस का अमानवीय चेहरा:खंस्यु में ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई ग्रामीणों में भारी रोष:देखे वीडियो

भीमताल/ओखलकांडा। ग्राम टांडा पोस्ट ऑफिस सुई थाना खंस्यु निवासी मनमोहन शर्मा पुत्र  ज्ञानेन्द्र प्रकाश ने शनिवार को फेरी वाले से जब सत्यापन व आधार कार्ड दिखाने की बात की तो पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र में काफी संख्या में बिना सत्यापन के फेरी वाले घूम रहे है जिसको लेकर उनके द्वारा एक फेरी वाले से सत्यापन कराये जाने की बात की तो इस बात पर पुलिस उसको थाने लेकर गयी जहां पर युवक के साथ थर्ड डिग्री इस्तेमाल की गई जिससे यह बुरी तरह से घायल हो गया जिसके बाद ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक शादिक हुसैन व विनोद यादव पर  सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  पालिका ने पंत पार्क से हटाए अवैध फड़
To Top

You cannot copy content of this page