नैनीताल। मानसून की शुरुआती बारिश ने रूद्र रूप अपनाना शुरू कर दिया है शुक्रवार को दिन भर हुई तेज बारिश से जहां नालो के जरिए सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं प्राकृतिक आपदाओं की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। दोपहर बाद राज भवन मार्ग पर सेंत मेरी स्कूल की समीप एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिर गया जिसकी चपेट में बिजली का खंबा भी आ गया जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया। इस दौरान सड़क के दोनों और काफी देर तक यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि इस दौरान सड़क से पैदल या कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।
राजभवन मार्ग में गिरा विशालकाय पेड़,बिजली का खंबा आया चपेट में
By
Posted on