कुमाऊँ

कर निर्धारण की बैठक में 123 मामलों की हुई सुनवाई

कर निर्धारण की बैठक में 123 मामलों की हुई सुनवाई

नैनीताल। लंबे समय बाद बुधवार को नगर पालिका सभागार में कर निर्धारण की बैठक आयोजित की गई इस दौरान कुल 123 मामलों की सुनवाई की गई।

कर निर्धारण समिति की अध्यक्षा सभासद प्रेमा अधिकारी ने बताया कि कर निर्धारण के 123 मामलों को समिति के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसमें 32 दाखिल खारिज के मामले थे सभी पर सुनवाई हुई वही कर निर्धारण के 65 मामले एकतरफा थे। तथा 30 कर निर्धारण के मामलों में से 26 मामलों पर सुनवाई हुई जबकि चार मामले पर सुनवाई नही हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

इस दौरान ईओ अशोक कुमार वर्मा, सभासद भगवत रावत, राजू टांक, पुष्कर बोरा, निर्मला चन्द्रा, रेखा आर्य,सुनील खोलिया, हिमांशु चंद्रा,दीपराज,अमन महाजन, गिरीश आर्य, मोहन सिंह चिलवाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page