नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज मे सांस्कृतिक विनियमन के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। एएफएस संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए देहरादून के सेलाक्वि इंटरनेशनल स्कूल से आईं कक्षा दस की आठ छात्राएं व शिक्षिका प्रिया कुलश्रेष्टा ऑल सेंट्स कॉलेज मे एक सप्ताह के लिए ठेहरेंगी और कुमाऊँ की संस्कृति व यहां के लोगोँ का रहन सहन, खान पान इत्यादि से सांझा होंगी। तथा छात्राएं कुमाउं और गढ़वाल मे समानताएं व भिन्नताओं से भी रूबरू होंगी। छात्राएं इस कार्यक्रम के तहद नगर व आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण करेंगी और कुमाउं की जलवायु,जीव जंतु,संस्कृति,परंपरा से रूबरू होंगी और यहां के लोगो को अपने क्षेत्र की विशेषताओं से अवगत करायेंगी। इसके साथ साथ वह विद्यालय मे कराये जाने वाली अनेक गतिविधियों मे भी प्रतिभाग करेंगी।आगे पढ़ें..…..
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और कहा कि
इस विनियमन का उद्देश्य कक्षा की चार दीवारों से बाहर बच्चों को अनुभव के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर उनका चौमुखी विकास करना है।साथ ही दोनों विद्यालयों के बीच सांस्कृतिक विनियमन के इस कार्यक्रम का उद्देश्य अवलोकन व अनुभूति से छात्राओं की सामाजिक, व्यवहारिक एवं बोध शक्ति का विकास करना है।