ओखलकांडा। फरवरी-मार्च में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों व जनप्रतिनिधि तैयारियों में जुट चुके हैं वही भीमताल विधानसभा सीट से पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दान सिंह भंडारी भी बीते लंबे समय से चुनाव की तैयारियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करने लगे हैं जिसको लेकर रविवार को पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने भीमताल विधानसभा ओखलकांडा ब्लॉक के गलनी व गरगड़ी गांव का दौरा किया तथा इस दौरान उनको लोगो का भारी जनसमर्थन भी मिला। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।









लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
