नैनीताल। वीकेंड पर शनिवार को एक बार फिर से नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। जिसके चलते होटलों के अधिकांश कमरे पैक हो चुके हैं।साथ ही नगर की सबसे बड़ी पार्किंग डीएसए भी गाड़ियों से फुल हो गयी। जिसके बाद गाड़ियों को मेट्रोपोल व सूखाताल पार्किंग में भेजा गया। सुबह से ही पर्यटकों का नगर में आने का दौर शुरू हो चुका था। तेज बारिश व गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते नगर में जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही।
शनिवार को सुबह से ही नैनीताल में झमाझम बारिश का दौर चलता रहा, उसके बावजूद भी नगर में पहुंचे सैलानियों ने रंग विरंगी छतरियों का सहारा लेकर नैनीताल की सुंदरता और नौकायन का लुफ्त उठाया। और नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क से जमकर खरीदारी भी की। जिसके चलते पर्यटन पर आधारित स्थानीय व्यवसायियों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।
शुक्रवार व शनिवार को हुई झमाझम बारिश से झील का जलस्तर भी 5 फुट 10 इंच तक पहुंच चुका है। हालांकि बीते वर्ष 20 अगस्त तक 1471 एमएम बारिश हो चुकी थी।जबकि इस वर्ष अभी तक 817 एमएम ही बारिश हुई है,वही बीते वर्ष 20 अगस्त तक झील का जलस्तर 11 फीट पहुंच चुका था। जबकि इस वर्ष अभी तक 5 फुट 10 इंच ही पहुंचा है।
नवनियुक्त होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने कहा कि इस सप्ताह में सैलानियों की तादाद में बढ़ोतरी के चलते व्यवसायियों की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ वे जल्द ही बैठक कर व्यवस्था बनाए जाने को लेकर एक कमेटी का गठन करेंगे, जिससे कि सीजन के दौरान नगर पहुंच रहे सैलानियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, उन्होंने बताया कि अक्सर सीजन के दौरान प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते सैलानियों को नैनीताल में प्रवेश नहीं मिल पाता है। जिसके चलते व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ता है।