धर्म-संस्कृति

सावन माह के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब:डीएसबी की महिमा,दीपिका,मेघा व नीलम ने भी रखा उपवास

नैनीताल। सावन माह के पहले सोमवार पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान भक्तों ने विश्व विख्यात मां नयना देवी मंदिर स्थित शिवालय सहित ठंडी सड़क के पाषाण देवी मंदिर, गुफा महादेव मंदिर,हनुमानगढ़ मंदिर,मॉल रोड  मां वैष्णो देवी मंदिर,मनसा देवी मंदिर सहित नगर व आसपास के मंदिरों में भक्तजनों की सुबह से भीड़ जुटी रही भक्तजनों ने शिवालयों में गंगाजल दूध व जल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाए। और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए गए। नगर के मां नैना देवी मंदिर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों सहित सैलानियों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया।और मनोकामनाएं मागी।वही खटीमा निवासी व डीएसबी परिसर की बीकॉम की छात्रा महिमा, बीबीए की छात्रा दीपिका,बीएससी की छात्रा मेघा,व नीलम ने भी सावन माह के पहले सोमवार को उपवास रखा था और नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ देश की खुशहाली के लिए कामना की।आगे पढ़ें………

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

बता दे कि उत्तराखंड के कुमाउं व गढ़वाल क्षेत्र में हरेले के बाद से ही सावन माह का शुभारंभ होता है।और इस बार सोमवार को हरेला होने के चलते भी मंदिरों में भक्तों की काफी जमावड़ा लगा रहा।

नयना देवी मंदिर में डीएसबी की छात्राएं महिमा,दीपिका,मेघा व नीलम
To Top

You cannot copy content of this page